बीकानेर में हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच जल्द शुरू हो सकती है ,तैयारियां पूरी 70 हजार मामलों में जल्द मिलेगा न्याय।

बीकानेर में हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच जल्द शुरू हो सकती है ,तैयारियां पूरी 70 हजार मामलों में जल्द मिलेगा न्याय।
बीकानेर में हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच जल्द शुरू हो सकती है ,तैयारियां पूरी 70 हजार मामलों में जल्द मिलेगा न्याय।

 

बीकानेर में हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच जल्द शुरू हो सकती है ,तैयारियां पूरी 70 हजार मामलों में जल्द मिलेगा न्याय।

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 18 अगस्त 2023 :बीकानेर में जोधपुर हाईकोर्ट की वर्ड सरपंच शुरू होगी जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है इसमें करीब 70,000 लंबित मामलों में पीड़ितों को जल्द न्याय मिल सकेगा बीकानेर के वकील पिछले 14 साल से हाईकोर्ट बेंच की मांग के लिए आंदोलन कर रहे हैं और प्रत्येक माह की 17 तारीख को अदालतों में सांकेतिक हड़ताल करते आ रहे हैं फिलहाल उन्होंने उन्हें हाई कोर्ट बेंच तो नहीं मिली लेकिन जल्दी हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच की सौगात मिल सकती है. जिससे जोधपुर हाईकोर्ट में बीकानेर संभाग के लंबित चल रहे 70,000 दीवानी फौजदारी व अन्य मामलों का जल्द निस्तारण हो सकेगा

विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा- प्रक्रिया शुरू कर दी है

बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है बीकानेर में वीसी के जरिए हाईकोर्ट मामलों की सुनवाई हो ऐसे प्रयास है गौरतलब है कि राज्य में बीकानेर के अलावा उदयपुर और कोटा संभाग में भी हाई कोर्ट बेंच खोलने की मांग की जा रही है लेकिन सबसे ज्यादा केस बीकानेर संभाग के जिलों में होने से बीकानेर का दावा मजबूत है इसके अलावा सरकार में विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से होने के कारण बीकानेर के दावे को और मजबूती मिली है इसके अलावा बीकानेर संभाग के जिलों की जोधपुर से दूरी भी ज्यादा है जिससे आमजन को परेशानी होती है.सबसे ज्यादा दूरी पाकिस्तान बॉर्डर से लगते श्रीगंगानगर जिले के हिंदूमलकोट की दूरी जोधपुर से 542 किलोमीटर है जिससे वहां के लोगों को खासी परेशानी होती है

बीकानेर संभाग में न्यायालयों में पेंडिंग मामले-

श्रीगंगानगर जिले में 68867

बीकानेर में 63600

हनुमानगढ़ में 45090

और चूरू में 33764 मामले न्यायालय में लंबित है

हालांकि अब चूरू जिला सीकर संभाग में चला गया है

हाईकोर्ट वर्चुअल बेच के काम करने का तरीका और उसके फायदे-

हाईकोर्ट की वर्चुअल भेज को एक बड़े कमरे आंखों से शुरू किया जा सकता है जहां बड़ी स्क्रीन लगेगी और विधि से काम होगा जिससे संभाग के जिलों की जमानत और अग्रिम जमानत की सुनवाई शीघ्र को सकेगी

जोधपुर हाईकोर्ट अपने कर्मचारियों को तैनात करेगा जिससे आमजन को सस्ता और सुलभ न्याय मिलेगा और समय भी बचेगा

वर्चुअल बेच की सुनवाई का समय पूर्व निर्धारित होगा और मामले सहित होंगे जिससे बीकानेर के वकीलों की आय के साधन बढ़ेंगे

न्यायाधिपथी जोधपुर में बैठकर बीकानेर संभाग के मामलों की सुनवाई करेंगे जिससे आम आदमी , गरीब पीड़ितो बार-बार जोधपुर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे

बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा-

बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच की सबसे ज्यादा जरूरत है जिसके लिए पूरा सेटअप भी है रियासतकालीन शानदार बिल्डिंग और अन्य सुविधाएं पहले से है वर्चुअल बेंच से भी संभाग के चारों जिलों की जनता को राहत मिलेगी देश के कानून मंत्री बीकानेर के होने से उत्साह है बड़ा है और मांग पूरी होने की उम्मीद है



बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here