बीकानेर,श्री डूंगरगढ़ ,और नोखा में मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, कई कार्यक्रम होंगे आयोजित पढ़े विस्तार से पूरी खबर !

हनुमान जन्मोत्सव
हनुमान जन्मोत्सव

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :

बीकानेर: में मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव

रथखाना कॉलोनी सदर थाने परिसर के समीप श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के नेतृत्व में कल हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष पर हर वर्ष की भांति हनुमान जी का महाप्रसाद, सुंदरकांड एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पुजारी आयोजक ओम नारायण ने बताया कि हनुमान जयंती पर कल हनुमान जी का विशेष सृंगार, 4 बजे से 7 बजे तक सुन्दरकाण्ड पाठ, 7 बजे महाआरती के साथ महाप्रसाद का भोग लगाकर भंडारा वितरित किया जाएगा। रात्रि 9 बजे से बालाजी का जागरण का आयोजन होगा। जिसमें श्याम मोदी एंड पार्टी द्वारा बीकानेर के सुप्रसिद्ध कलाकार हरी रावल, मुदित प्रजापत, छोटू खान, पठान खान, रोशन, गुलशन, मास्टर नानू, सहित अनेक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। आयोजन मंदिर ट्रस्टी ओम नारायण, श्याम मोदी, मुकुंद शर्मा ने बताया कल आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, डी आर एम राजीव श्री वास्तव, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, बीकानेर नगर निगम महापौर सुशीला कंवर, सीओ सिटी दीपचंद, सीओ सदर शालिनी बाजाज, एडिशनल एसपी घनश्याम मीणा, समाज सेवी शिव कुमार बाजाज, श्री डूंगरगढ़ से हिन्दू नेता समाज सेवी मोहित हिन्दुस्तानी सहित अनेक अतिथि गण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस मौके पर बीकानेर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भवानी जोशी, महामंत्री खुशाल सिंह मेड़तिया का सम्मान किया जाएगा।

श्री डूंगरगढ़: में मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव

श्रीडूंगरगढ़ में आड़सर बास स्थित लखोटिया-सोमाणी हनुमान मंदिर में आज शाम 8 बजे भव्य आयोजन होगा। प्राचीन मंदिर के प्रांगण में भव्य तैयारियां अंतिम रूप में है और लखोटिया सोमाणी ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार मनोज मारू संगीतमय सुन्दरकांड का पाठ सुनाएंगे। यहां आयोजित सामूहिक पाठ में बड़ी संख्या में भक्त भाग लेंगे और हनुमान भक्ति रस में गोते लगाएंगे हाइवे स्थित हनुमान धोरा मंदिर में गुरूवार को हनुमान जी का विशेष पूजन अर्चना व श्रृंगार किया जाएगा तथा विशेष ज्योत का दर्शन सुबह सात बजे श्रद्धालु कर सकेंगे। यहां सुबह 8 बजे संगीतमय संदुरकांड का आयोजन किया जाएगा तथा 71 किलो चुरमा का प्रसाद बाबा को भोग लगाया जाएगा। गांव सूडसर व पूनरासर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में भी हनुमान जन्मोत्सव को महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। पूनरासर मंदिर में उत्सव आज प्रारंभ हो गए है व आज रात जागरण का आयोजन होगा। सूडसर मंदिर में आज रामचरित मानस के अखंड पाठ प्रारंभ होंगे। यहां गुरूवार को मेला भरेगा और बाबा को सवामणी का प्रसाद भोग लगाया जाएगा। वहीं क्षेत्र के गांव कोटासर में श्री करणी गौ सेवा समिति गौशाला के प्रागंण में कल सुबह संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन होगा। बिग्गाबास वार्ड 23 में स्थित हनुमान मंदिर में कल दोपहर 3 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन होगा व शाम 6 बजे भजन संध्या प्रारंभ होगी। लिखमीसर उतरादा में गुरूवार रात शिवकरण डेलू द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा जिसमें भजन गायक कैलाश सारस्वत व नेमीचंद एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं गांव तोलियासर में श्यामसिंह राजपुरोहित के घर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में रामायण के पाठ का आयोजन किया जा रहा है

नोखा: में मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव

नोखा के बेरासर गांव में चमत्कारी हनुमान जी मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। हनुमान जन्मोत्सव पर सामुहिक सुन्दरकांड पाठ और जागरण का आयोजन किया जाएगा।

संयोजक गजानंद मालाणी ने बताया कि दोपहर दो बजे हनुमान जी महाराज की जोत पुजारी हंसराज रांकावत के सानिध्य में होगी। सुन्दरकांड पाठ दोपहर तीन बजे से नापासर की जगमोहन दिग्गा एंड पार्टी द्वारा किया जाएगा। हनुमानजी का जागरण रात सवा 9 बजे से आयोजित होगा। जिसमें राधेश्याम भाट एण्ड पार्टी, हरी रावल, गोविंद भार्गव और पूजा जांगिड़ द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। 6 अप्रेल दोपहर 12 बजे हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा।

वहीं नोखा के लाहोटी चौक स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर परिसर में सामुहिक सुंदरकांड का पाठ 6 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे से आयोजित होगा। पुजारी जगदीश पालीवाल ने बताया कि श्री वीर हनुमान सेवा समिति और हनुमान चालीसा संघ के संयुक्त तत्वावधान में सामुहिक सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित होगा। उसके बाद भव्य आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा।

श्री बालाजी गांव में स्थित हनुमान मन्दिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष पर सामुहिक सुन्दरकाण्ड का पाठ और जागरण का आयोजन होगा। आयोजन समिति के सुनील तापड़िया ने बताया कि स्व. गोरधनदास नानूराम तापड़िया परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। बुधवार को शाम 7 बजे से सामुहिक सुन्दरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ और बाबा की अखंड ज्योत की जाएगी। उसके बाद भव्य जागरण का आयोजन रहेगा। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर तापड़िया परिवार समेत ग्रामवासी लगे हुए है।


बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇

https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V

*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*

https://youtube.com/@ivillagenetwork


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here