हनुमान बेनीवाल की बीकानेर संभाग में ताबड़तोड़ जनसभाएं,जून में यहां होगी 5 जनसभाएं
राजस्थान में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों ने बीकानेर संभाग और उससे जुड़े इलाकों में राजनीतिक गतिविधियों को तेज कर दिया है इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जून में संभाग में 5 सभाएं करने की ठानी हैउसमे बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़, नोहर, घड़साना सहित श्रीडूंगरगढ़ और कोलायत भी शामिल है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा राजस्थान में बजरी की दरों को कम करवाने,स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने,स्थानीय लोगो को रोजगार में प्राथमिकता देने,किसानों की कर्ज माफी,पानी की उपलब्धता सहित दर्जनों जनहित के मुद्दो को लेकर निम्न स्थानों पर बड़े प्रदर्शन और जन सभाओं का आयोजन किया… pic.twitter.com/M3jhmrKayM
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) June 1, 2023
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बजरी की दरों को कम करवाने, टोल मुक्त राजस्थान,मुफ्त बिजली, स्थाई रोजगार ,स्थानीय लोगो को रोजगार देने, नहरी पानी,बेरोजगारी भत्ता देने सहित कई मुद्दो को लेकर सरकार को घेरने का प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत 9 जून को बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़, 12 जून को नागौर के रियां बड़ी,14 जून को कोलायत में,17 जून को टोंक,20 जून को भीलवाड़ा,22 जून को हनुमानगढ़ के नोहर तथा 24 जून बाड़मेर के धोरीमन्ना तथा 26 जून को घड़साना में प्रदर्शन और जन सभाओं का आयोजन किया जायेगा !
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews