बीकानेर पहुंचे हनुमान बेनीवाल बोले- मंत्रियों के संरक्षण में फल फूल रहा है अवैध खनन का कारोबार

बीकानेर पहुंचे हनुमान बेनीवाल बोले- मंत्रियों के संरक्षण में फल फूल रहा है अवैध खनन का कारोबार

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल बुधवार को बीकानेर पहुंचे उन्होंने कहा कि बीकानेर में मंत्रियों के संरक्षण में अवैध खनन का कारोबार दिन रात फल फूलता जा रहा है उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से खनन करके खनन माफियाओं ने अब बॉर्डर को भी नहीं छोड़ा उन्होंने भारत-पाकिस्तान की बॉर्डर पर भी अवैध खनन का धंधा शुरू कर दिया है जनता जानना चाहती है कि बॉर्डर को खोदने वाले में किस किस का हाथ है अगर इसमें जो भी मंत्री दोषि हो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान का बजट पूरी तरह फेल है उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा की सेंटर का बजट पूरी तरह से फैल है। राजस्थान सरकार ने बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं तो कर दी लेकिन इन घोषणाओं को धरातल पर लागू करना नामुमकिन है उन्होंने आगे कहा कि बजट लीक हो चुका है मुख्यमंत्री इस पर जवाब दें साथ ही उन्होंने कहा कि बजरी दरे कम की जाएं। पूरे राजस्थान के स्टेट हाईवे को टोल मुक्त किया जाए राजस्थान में बढ़ते अपराध व लोगों को अपराध से भय मुक्त किया जाए इस हेतु मुख्यमंत्री को कड़े कदम उठाने चाहिए आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में ही नहीं किंतु पूरे देश में आरएलपी एक ऐसी पार्टी है जो केंद्र सरकार व राजस्थान सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध लोहा ले रही है वे लगातार दोनों सरकारों से संसद में व धरातल पर दोनों जगह सरकार से लड़ाई लड़ रही है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार दोनों का आरएलपी घेराव करेगी उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आरएलपी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जनता के मुद्दो को लेकर जनता के बीच जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here