श्री डूंगरगढ़ के गांव में अवैध रूप से काटे जा रहे हैं हरे पेड़ , ग्रामीणों के आक्रोश के बाद मामला दर्ज
ivillagenetwor न्यूज़ 03 जून बीकानेर। 2023 :
वन विभाग की नाक के नीचे करीब एक माह से सैंकड़ो बड़े व हरे पेड़ एक कोयला बनाने वाली गिरोह ने काट डाले। गिरोह ने इस काले धंधे में हरे पेड़ों को काट कर कोयला बना कर बेच डाला। शुक्रवार शाम हंगामा होने पर विभाग ने देर रात थाने में मुकदमा दर्ज करवाया व आज विभाग के डीएफओ सुनील गौड़ भी मौके पर पहुंचे।
गौड़ ने मौका निरीक्षण किया व सामान जब्त करने के निर्देश दिए है। विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह ने आनन फानन में वन अधिनियम 1953 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। सिंह ने रतनगढ़ निवासी महेंद्र नाथ जोगी के खिलाफ मामला दर्ज करवा कर मौके से 40 कट्टे कोयला व करीब 80 क्विंटल लकड़ी जब्त की है। पूरी खबर के लिए जुड़े रहें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews