सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, 62,000 से नीचे लुढक़ा सोना, चांदी भी 73 हजार पर लौटी

सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, 62,000 से नीचे लुढक़ा सोना, चांदी भी 73 हजार पर लौटी
सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, 62,000 से नीचे लुढक़ा सोना, चांदी भी 73 हजार पर लौटी

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 25 मई 2023 :

शादियों के मौसम में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। वायदा बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू बाजार में गोल्ड और सिल्वर के दामों में कमी देखी जा रही है। गुरुवार यानी 25 मई को सोना रिकॉर्ड 62,000 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर से नीचे आ गया। इसमें 600 रुपए यानी 0.49 फीसदी की कमी देखी गई है और यह 61,800 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की बात करें तो इसमें भी गिरावट का सिलसिला जारी है। चांदी आज शुरुआती दौर से ही लाल निशान पर कारोबार कर रही है और यह 72,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

इसमें कल के मुकाबले 1150 रुपए प्रति किलोग्राम की कमी आई। पुराने गहने बेचना बन रहा है परेशानी का सबब… इनका भी हॉलमार्क जरूरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का हाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। सोना आज 1957.49 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, वहीं चांदी की बात करें तो के दाम में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 23.02 डॉलर प्रति औंस पर है।

महानगरों में सोने का भाव 24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दस ग्राम सोने की कीमत 61,020/ रुपए, मुंबई सर्राफा बाजार में 60,870 रुपए, कोलकाता सर्राफा बाजार में 60,870 रुपए और चेन्नई सर्राफा बाजार में कीमत 61,360 रुपए है। महानगरों में चांदी का भाव चांदी की कीमत की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में आज एक किलोग्राम चांदी की कीमत 73,050 रुपए, मुंबई सर्राफा बाजार में 60,870 रुपए, कोलकाता सर्राफा बाजार में 60,870 रुपए और चेन्नई सर्राफा बाजार में कीमत 61,360 रुपए है।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here