डूंगरगढ़ तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को बिना किसी रूकावट के बिजली सप्लाई देने के लिए विद्युत विभाग द्वारा तीन जगह पर नए ट्रांसफार्मर लगाने और लगभग 7 नई बिजली लाइनों के डालने का कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है जिससे श्री डूंगरगढ़ के किसानो के लिए खुसखबरी लाइट की समस्या होगी अब खत्म-Good news for the farmers of Shri Dungargarh, now they will get rid of the problems of light इस कार्य पर तकरीबन ₹170000000 (17 करोड़ ) का खर्च आएगा खास बात यह है कि 4 गांव में नई लाइन के लिए तकनीकी स्वीकृति और 2 गांव के लिए वर्क आर्डर जारी किए जा चुके हैं बाकी कार्यों को लेकर टेंडर प्रक्रिया अभी पाइप लाइन में है
श्री डूंगरगढ़ के किसानो के लिए खुसखबरी लाइट की समस्या होगी अब खत्म-Good news for the farmers of Shri Dungargarh, now they will get rid of the problems of light
विद्युत विभाग के अनुसार श्री डूंगरगढ़ तहसील के गांव कीतासर वह देराजसर में 3.15 एमवीसी क्षमता का नोरंगदेसर में 5 एमवीसी की क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाना है
इस कार्य पर लगभग 1 पॉइंट 25 करोड़ रुपए का खर्च आएगा यह काम पूरा होने के बाद करीब एक हजार से ज्यादा किसानों को बिजली की ओवरलोडिंग की समस्या से निजात मिलेगा इन्हें लगातार सप्लाई मिलती रहेगी इसके अलावा विद्युत विभाग की शिकायतों में भी कमी आएगी इसी तरह की 33केवी की 7 नई लाइनों को बिछाने के लिए करीब ₹150000000 (15करोड़) खर्च किए जाने हैं
जिसमें बज्जू के गांव 710 आरडी में 45 केवी और छतरगढ़ के गांव 620 आरडी में 19.5 km लाइन बिछाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा वर्क आर्डर जारी हो चुके हैं
इस कार्य को पूरा करने के लिए विद्युत निगम विद्युत विभाग के ठेकेदारों को संपूर्ण सामान की आपूर्ति कराएगा
विद्युत विभाग द्वारा इस कार्य को पूर्ण करने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में नियुक्त SE श्री आर एस मीणा ने बताया कि इसी प्रकार की लाइने गांव उदासर में 11.5 किलोमीटर तथा गांव इंद्रपाल सर में 15.8 किलोमीटर व गांव बिदासर में 24 किलोमीटर तथा गांव जखासर 0.5 किलोमीटर लाइन बिछाई जाएगी
इस कार्य को लेकर भी विद्युत विभाग द्वारा तकनीकी स्वीकृति जारी की जा चुकी है इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अभी पाइप लाइन में है तथा इस काम को जून से पहले कंप्लीट करने का लक्ष्य रखा गया है
इसके अलावा बीकानेर जिले में श्री डूंगरगढ़ नोखा कोलायत देशनोक नापासर जसरासर लूणकरणसर बज्जू खाजूवाला क्षेत्र गढ़ में लगभग गुण 40 से ऊपर 48 ट्रांसफार्मर बदले जाने के आर्डर भी जारी कर दिए गए हैं जिनमें कई जगह पर नए ट्रांसफार्मर वह कई जगह पर पुराने ट्रांसफार्मर रिप्लेस किए जाएंगे इसके अतिरिक्त कई जगहों पर विद्युत लोड ज्यादा होने के कारण ज्यादा क्षमता के ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे इस कार्य पर लगभग ₹150000000 (15करोड़)खर्च होने का अनुमान है
इस प्रकार श्री डूंगरगढ़ में ट्रांसफार्मर बदले जाने से 15000 कृषि कनेक्शन और 3000 घरेलू उपभोक्ता कनेक्शन को सीधा फायदा होगा और इन्हें प्रतिदिन आने वाले लाइट की समस्याओं से निजात मिलेगी
यह भी पदे
REET Main Exam Date 2023-रीट लेवल फर्स्ट लेवल सेकंड की परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा
पूरी खबर को पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
आज का पंचांग और चौघड़िया
पूरी खबर को पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे