डूडी के स्वास्थ्य को लेकर सुखद समाचार,सुराल में हुआ हवन, उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की,गोदारा ने दिया अपडेट
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 30 अगस्त 2023 :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी के स्वास्थ्य को लेकर सुखद समाचार मिले हैं। कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सचिव शिवलाल गोदारा ने डूडी के स्वास्थ्य को लेकर अपनी फेसबुक पेज पर अपडेट दिया है, जो डूडी के स्वास्थ्य को लेकर हर दुखी मन को राहत देगा। गोदारा ने लिखा- सुखद समाचार…. मेदान्ता गुरुग्राम से…पूर्व नेता प्रतिपक्ष व केबिनेट मंत्री श्री रामेश्वर जी डूडी के स्वास्थ्य में काफी सुधार हो रहा है। ये सब आप सभी की दुआओं और दवाओं का ही असर है।
हालांकि अभी बेहोश है और पूर्णतया कोमा से बाहर भी नहीं है, लेकिन अब तक के समाचार के अनुसार उनकी आंखों की पुतलियों में हरकत हो रही है और आंखे अंदर से हरकत कर रही है, वहीं हाथ भी हरकत कर रहे हैं, पांव के हाथ लगाने पर पांव पीछे खींचने सी हरकत भी महसूस की गई है। अगले दो तीन-दिन में काफी सुधार की संभावना दिख रही है।
मेदान्ता हॉस्पिटल में उपस्थित जसरासर सरपंच रामनिवास तरड़ के अनुसार अगले दो दिनों में स्वास्थ्य को लेकर काफी हद तक तस्वीर क्लियर हो जाएगी और सकारात्मक व सुखद जानकारी मिलेगी। आप दुआएं जारी रखें, दुआओं का असर डूडी साहब के परिवारजन को भी बहुत ज्यादा ताकत व हिम्मत दे रहा है तो डॉक्टर्स टीम में भी ऊर्जा भर रहा है।
प्राथना करें कि डूडी जी बहुत जल्द स्वस्थ हो कर अपने व अपनों के बीच लौटे।
डूडी के ससुराल में हुआ हवन, उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 30 अगस्त 2023 :कांग्रेस नेता व किसान केसरी रामेश्वर डूडी को बे्रन हेमरेज की शिकायत होने के बाद प्रदेशभर में उनके कुशल मंगलकामनाओं को लेकर प्रार्थना का दौर जारी है। फिलहाल डूडी गुरुग्राम मेदांता हॉस्पिटल में अपना इलाज ले रहे हैं, लेकिन प्रदेशभर में उनके प्रशंसक, कार्यकर्ता व परिवारजन के लोग लगातार भगवान से दुआएं कर रहे हैं कि जल्दी ही डूडी ठीक होकर उनके बीच लौट आए। डूडी के ससुराल बासी गांव में भी बुधवार को जसनाथ जी की बाड़ी में यज्ञ-वहन किया गया। लोगों ने कामना-प्रार्थना की डूडी स्वस्थ होकर लौटें और किसान कौम की आवाज को फिर से बुलंद करने का काम करें। इस दौरान कालुराम सियाग, चेतनराम सियाग, फुसाराम सियाग, रेवंतराम, रामप्रसाद, मांगीलाल गोदारा, मोहनराम, अमाणाराम, गिधारी कूकणा, बुधराम, भागीरथ, सहित कई गांव के लोग शामिल हुए।
गौ माता को चारा खिलाकर की डूडी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 30 अगस्त 2023 :रामेश्वर लाल डूड़ी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना के लिए आज बीकानेर में तुलसी सर्किल पर यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव तरुण पंडित के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौ माता को हरा चारा खिलाकर डूड़ी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पंडित में बताया की डूड़ी किसानों आम जन युवाओं के नेता हैं यूथ को हमेशा डूड़ी ने अग्रणी पंक्ति में रखा है। हम ईश्वर से प्राथना करते है की डूड़ी साहब बहुत जल्दी उसी उत्साह ऊर्जा के साथ हमारे बीच आएंगे। इस अवसर पर वाल्मीकि यूथ क्लब बीकानेर के अध्यक्ष व अजाक के सचिव साजन कुमार जावा यूथ कांग्रेस के अंकित तेजस्वी, युवा नेता रोहित चांवरिया शहर कोंग्रेस कमेटी विधानसभा पूर्व के ब्लॉक सचिव राहुल विवाल, विशाल वाल्मीकि, संतोष चांगरा, अजय, सुमित समेत यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में डूड़ी के उत्तम स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना की।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews