Ivillagenetwork न्यूज: पीबीएम अस्पताल में पुलिस प्रशासन व अस्पताल प्रशासन द्वारा लाख प्रयास करने के बावजूद लपको और
चोर उचक्के पर अंकुश नहीं लग पा रहा है इसी घटनाक्रम में कल एक घटना और दर्ज हो गई एक महिला मरीज की कानों में पहनी हुई सोने की बालियां पार हो गई गढ़साना निवासी गोपी राम मेघवाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी पार्वती के मुर्दे तथा रिवर में समस्या इलाज कराने पीबीएम आया था जहां डॉक्टरों ने जांच करने के पश्चात वार्ड में भर्ती कर दिया महिला मरीज की सीटी स्कैन एमआरआई के साथ अन्य जातियों के दौरान मरीज को ट्रॉली पर लेट आया गया उसी समय एक अनजान शख्स वहां आया तथा मरीज से कहा कि जांच करने के दौरान कानों से सोने की बालियां गले से मंगलसूत्र आदि उतारने होते हैं यह कहने के बाद वह वहां से चला गया थोड़ी देर बाद जब परिजनों का महिला मरीज के कानों पर नजर पड़ी तो सोने की बालियां गायब में मिली। यह सब देख कर सभी को माजरा समझ आ गया। परिजनों द्वारा पीबीएम परिसर में संदिग्ध युवक को ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन युवक नहीं मिला परिजनों द्वारा पीबीएम चौकी में मामला दर्ज करवाया गया है प्रशासन जांच में जुट गया है।।