श्री डूंगरगढ़ में चोरों की गैंग सक्रिय,ट्रेक्टर खरीदने का सपना लेकर श्रीडूंगरगढ़ आया किसान, हुआ निराश, कटी जेब, गवांई नगदी।

श्री डूंगरगढ़ में चोरों की गैंग सक्रिय,ट्रेक्टर खरीदने का सपना लेकर श्रीडूंगरगढ़ आया किसान, हुआ निराश, कटी जेब, गवांई नगदी।
श्री डूंगरगढ़ में चोरों की गैंग सक्रिय,ट्रेक्टर खरीदने का सपना लेकर श्रीडूंगरगढ़ आया किसान, हुआ निराश, कटी जेब, गवांई नगदी।

श्री डूंगरगढ़ में चोरों की गैंग सक्रिय,ट्रेक्टर खरीदने का सपना लेकर श्रीडूंगरगढ़ आया किसान, हुआ निराश, कटी जेब, गवांई नगदी।

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 27 सितंबर 2023 :लगातार असामाजिक तत्वों द्वारा बैंक में जाने आने के दौरान नजर रखने व मौका मिलते ही भोले भाले नागरिकों को अपना शिकार बना लेने की वारदातें बढ़ गई है। बैंक से निकल कर घुमचक्कर जाने के निकले अनेक लोग चोरों की चपेट में आए है। अनेक बार टैक्सी या बस में आस पास मंडराने वाले लोग ही वारदात को अंजात देते है। गत दिनों भी एक वरिष्ठ नागरिक के टैक्सी में बैठने के दौरान पास बैठी महिला चोर ने चकमा देकर थैले में से लाखों रूपए पार कर लिए थे। ऐसे में नागरिक सतर्क रह कर अपने सामान की सुरक्षा के प्रति गंभीर बनें। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना नहीं पड़ें। क्षेत्र में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ रही है। ऐसे में मेहनतकश नागरिकों की गाढ़ी कमाई पर चोरी का ग्रहण लगने से वे बुरी तरह से परेशान हो रहें है। गांव सोनियासर मिठिया से 26 वर्षीय किसान जेठाराम पुत्र मोहनराम सांसी ने अपनी भरी बस में जेब कटने से 80 हजार रूपए नगदी गवां दिए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 23 सितंबर की दोपहर 2 बजे वह ट्रेक्टर खरीदने गांव से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा। वह सीधे एसबीआई बैंक गया और बैंक से अपने खाते से उसने 70 हजार रूपए निकाले। अपने पास से 10 हजार मिला कर 80 हजार रूपए लेकर व ट्रेक्टर का सौदा करने गांव बिग्गा जाने के लिए रोडवेज की बस में बैठा। परिवादी ने बताया कि बस में 4-5 जने मेरे आसपास मुझे घेर कर खड़े हो गए। इन चोरों ने मेरी जेब से रूपए निकाले व बस से उतर गए। उसने बताया कि तभी कंडेक्टर ने आवाज लगाई कि किसी की जेब कटी है क्या.? इस पर मैंने अपनी जेब संभाली तो पता चला मेरी जेब कट गई है। मैंने आरोपियों का पीछा करने का प्रयास भी किया परंतु वे भाग खड़े हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर हैड कांस्टेबल राकेश कुमार को दे दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here