राजस्थान में सीटों से लेकर सीएम चेहरे और मुद्दों तक… क्या है आम लोगों की राय? पढ़ें abp सर्वे के नतीजे
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 28 जुलाई 2023 :लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें राजस्थान एक बड़ा राज्य है और सभी राजनीतिक दलों के लिए अहम है.
राजस्थान में 1998 के ग्यारवीं विधानसभा के चुनाव से लेकर अब तक हुए चुनाव (2028 में पंद्रहवीं विधानसभा चुनाव) में हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज जनता ने देखा है. इस बार राज बदलेगा या रिवाज, इसी पर सबकी नजर है.
कांग्रेस का जोर रिवाज बदले पर ही है क्योंकि वर्तमान वह सत्ता में है और बीजेपी हर हाल में वापसी करना चाहती है. माना जा रहा है कि गुरुवार (27 जुलाई) को सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम मोदी की रैली से बीजेपी ने राजस्थान के रण का संखनाद कर दिया है.
पीएम मोदी ने यहां कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर एक जनसभा को संबोधित कर विपक्षी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी की रैली ऐसे वक्त में हुई है जब राजस्थान में कानून व्यवस्था का मुद्दा गरम है.
21 जुलाई को कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘हमें मणिपुर के बजाय अपनी गिरेबां में झांकना चाहिए, हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए हैं.’ इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था.
साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़े सवालों को लेकर ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है. इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है, जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
राजस्थान में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिलने का अनुमान?
(स्रोत- सी वोटर)
कुल सीट- 200
बीजेपी-46%
कांग्रेस-41%
अन्य-13%
प्रदेश में बीजेपी का लोकप्रिय चेहरा कौन?
(स्रोत- सी वोटर)
वसुंधरा- 36%
गजेंद्र सिंह शेखावत-9%
राजेंद्र राठौड़-8%
अर्जुन मेघवाल-7%
इनमें से कोई नहीं-33%
पता नहीं -7%
कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गहलोत सरकार का कामकाज कैसा?
(स्रोत- सी वोटर)
अच्छा-42%
खराब-50%
पता नहीं-8%
पीएम की पसंद कौन?
(स्रोत- सी वोटर)
नरेंद्र मोदी- 63%
राहुल गांधी- 20%
योगी- 6%
केजरीवाल- 2%
अन्य- 9%
सीएम की पसंद कौन?
(स्रोत- सी वोटर)
अशोक गहलोत- 35%
वसुंधरा राजे- 25%
सचिन पायलट- 19%
गजेंद्र शेखावत- 9%
राज्यवर्धन राठौड़- 5%
अन्य- 7%
राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट?
(स्रोत- सी वोटर)
बहुत संतुष्ट- 39%
कम संतुष्ट- 36%
असंतुष्ट- 24%
पता नहीं- 1%
सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट?
(स्रोत- सी वोटर)
बहुत संतुष्ट- 41%
कम संतुष्ट- 35%
असंतुष्ट- 21%
पता नहीं- 3%
राजस्थान में जनता के लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?
(स्रोत- सी वोटर)
महंगाई- 28%
बेरोजगारी- 27%
भ्रष्टाचार- 10%
बुनियादी सुविधाएं- 5%
अन्य- 30%
सांसद हनुमान बेनीवाल को किससे गठबंधन करना चाहिए?
(स्रोत- सी वोटर)
बीजेपी-48%
कांग्रेस-26%
आप-10%
पता नहीं-16%
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews