लेनदेन में धोखाधड़ी, रुपए देने के बावजूद नहीं लौटाए खाली चैक व स्टांप, मांगे जा रहे और रुपए
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 13 अक्टूबर 2023 :पैसों के लेनदेन में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में गांव नालबड़ी निवासी हंसराज पुत्र शिवशंकर ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि उसने हनुमान हत्था निवासी अक्षय कुमार सोनी से 4,70,000 रुपए लिये। इस राशि के बदले खाली चैक व स्टाम्प दिया। परिवादी ने बताया कि उसके द्वारा अलग-अलग किस्तों में वापस 7,13,000 रुपए दे दिये। फिर भी अक्षय कुमार द्वारा खाली चैक व स्टांप नहीं लौटाए जा रहे और रुपये की मांग कर रहा है। पुलिस ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।