ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
देशभर में साइबर ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसा ही ताजा मामला आज चूरू से सामने आया है पूनिया कॉलोनी निवासी समुंदर सिंह राठौड़ ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 25 मार्च को किसी अज्ञात नंबर से उसके पास जिसमें उसे एक बैंक का फ्री क्रेडिट कार्ड देने की बात कही गई फ्री क्रेडिट कार्ड लेने के चक्कर में वे ठग के झांसे में आ गए । शातिर ठग द्वारा एक लिंक भेज कर मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड के लिए कहा गया जिसे डाउनलोड करते हैं मोबाइल पूरी तरह से हैक हो गया । और खाते से एक लाख 62 हजार रुपए कट गए । साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के मामले पूरे देश पर से आ रहे हैं पहले पश्चिमी बंगाल साइबर ठगों का गढ़ हुआ करता था किंतु अभी इस प्रकार के को दिल्ली के आसपास के इलाकों से भी आने प्रारंभ हो गए हैं पुलिस इस प्रकार के मामलों की गहनता से जांच कर रही है तथा साइबर ठगों को पकड़ रही है पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गई कि वह इस तरह के शातिर बदमाशों के चंगुल में ना फंसे तथा कोई भी फ्री भी के लालच में अपने पर्सनल डाटा को शेयर ना करें नाही ओटीपी दे इसी के साथ आज का एंड्राइड फोन में लिंक द्वारा ऐप इंस्टॉल करवाने के मामले भी सामने आ रहे हैं तो अपने मोबाइल में किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी लिंक द्वारा ऐप डाउनलोड नहीं करें ना ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें इस प्रकार के लिंक पर क्लिक करने पर आपका पूरा मोबाइल शातिर ठगों के कब्जे में हो जाता है जिससे मैं आपके खाते को मिनटों में एक्सेस करके खाली कर सकते हैं सभी से निवेदन है कि अपने घर में तथा आसपास के क्षेत्र में खासकर बुजुर्गों को इस तरह के फ्रॉड से अवगत कराएं तथा जागरूक करें।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
[…] […]