मुकाम में आज से चार दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन शुरु

मुकाम में आज से चार दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन शुरु
मुकाम में आज से चार दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन शुरु

मुकाम में आज से चार दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन शुरु

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 30 सितंबर 2023 :| प्रकृति व मानव केन्द्रित जन श्री जंभेश्वर आन्दोलन और पर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। नेपाल तथा भारत के विभिन्न राज्यों से 300 पर्यावरण विद तथा प्रकृति वैज्ञानिक भाग लेंगे, जिनमें से सौ से अधिक लोग मुकाम पहुंच चुके हैं।

जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने बताया कि जांभोजी की समाधि स्थली मुक्ति धाम मुकाम में 30 सितंबर से 30 अक्टूबर तक होने वाले सम्मेलन में मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंद महाराज के सान्निध्य में शुभारंभ सत्र शुरू होगा, जो शाम 6.30 बजे तक दो सत्र होंगे। एक अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे से 6.30 बजे तक चार सत्र होंगे। शाम को 8 बजे से कवि सम्मेलन होगा, जिसमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, नागौर और जोधपुर के कवि प्रकृति संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण और वन्यजीव बचाव के साथ ही मानव केन्द्रित विषयों पर प्रेरक कविता पाठ करेंगे। आयोजन समिति के गिरधारी, रिद्धकरण मेघवाल, सज्जन कुमार बेनीवाल, रामप्रताप वर्मा, महीराम दिलोइया, रामगोपाल माल, सहीराम पूनिया, हनुमान दिलोइया, जगदीश डेलू, सेवकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष
धारणिया, गंगाविशन विनोद धारणिया आदि ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here