राजस्थानी भाषा ने मान्यता दिलावण खातिर श्री डूंगरगढ़ रे मोट्यार आज साइकिल ऊ पूरी करि पांच हजार किलोमीटर री यात्रा।
राजस्थानी भाषा की मान्यता दिलाने को लेकर श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के रिङी गांव के रहने वाले युवा लालचंद जाखड़ ने 29 जून को पूरे राजस्थान में 5000 किलोमीटर साइकिल यात्रा शुरू की थी जो आज श्री डूंगरगढ़ में समापन की गई , सभी ने स्वागत सत्कार किया और इस कार्य के लिए सभी लालचंद जाखड़ पर गर्व कर रहे है इस मौके पर भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ , डीजे यूनियन अध्यक्ष हंसराज डेलू उपाध्यक्ष श्री राम गोदारा, दशरथ मिस्त्री अजीत जीवराज गोदारा पप्पू वाल्मीकि ,शंकर लाल गोदारा, संतोष सेन आदि लोग मौजूद रहे
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews