20 रुपये में खाना, ₹3 में पानी…रेलवे ने इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए शुरू की खास सुविधा
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 21 जुलाई 2023 :भारत में रेल सफर को सबसे सस्ती यात्रा के तौर पर माना जाता हैं. लेकिन अब भारतीय रेलवे यात्रा के दौरान सफर करने वालें यात्रियों को सस्ता खाना भी उपलब्ध कराएगा. इसके लिए रेलवे में एक नई स्कीम लॉन्च की है जिसके तहत यात्री 20 रुपये में अपना पेट भर पाएंगे. उन्हें खाने में उत्तर भारत के व्यंजनों के अलावा दक्षिण भारतीय डिशेज भी मिलेंगे. दरअसल, इंडियन रेलवे ने ट्रेन में यात्रियों को 20 रुपये और 50 रुपये में खाने का पैकेट उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. इन पैकेट के अंदर ऑर्डर पर पाव भाजी और पूड़ी-सब्जी के अलावा दक्षिण भारतीय डिशेज भी भरोसे जाएंगे. इसके अलावा काउंटरों पर 3 रुपये में 200 मिली पानी की बोतल भी जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी. ऐसे में लोगों का कहना है कि रेलवे के इस कदम से लंबी दूरी का सफर तय करने वाले और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को काफी राहत मिलेगी. क्योंकि लंबी दूरी के दौरान खाने-पीने पर ही ट्रेन में बहुत अधिक पैसे खर्च हो जाते हैं. अब लोग 20 से 50 रुपये में ही भर पेट खाना खा पाएंगे.