ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह से ही पुलिस ऑपरेशन धरपकड़ के तहत सक्रिय रही इस ऑपरेशन के तहत अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के कई अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र से अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा 4 अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया थाना अधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि एएसआई बलवीर सिंह सुबह 5:00 बजे से ही अपनी पूरी टीम के गश्त पर थे गांव गुसाईसर बड़ा निवासी नेमाराम पुत्र हनुमान राम जाट को 48 अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया
दूसरे मामले में सूडसर से बादनु रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास 36 वर्षीय समुंदर सिंह पुत्र सुल्तान सिंह को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी से कुल 42 अवैध शराब के पव्वे बरामद किए गए
तीसरे मामले में श्री डूंगरगढ़ हाईवे पर स्थित होटल के पास अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी का नाम गोपी का पुत्र शिवगढ़ निवासी जेतासर बताया जा रहा है जिसके पास से 45 अवैध शराब के पव्वे जब किए गए
चौथे मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया गुसाईसर बेलवा मार्ग पर मुन्नी राम पुत्र वीरूराम निवासी डेलवा को 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्ट सहित गिरफ्तार किया गया
ट्रेंडिंग न्यूज़
एक सड़क के इंतजार में बीत गए 75 साल ,अब आरपार के मूड में ग्रामीण ,पढ़े विस्तार से पूरी खबर
बाना गांव में शादी समारोह में काटी लाइट,गुस्साए युवकों ने कर्मचारी को पीटा
बापेऊ निवासी विवाहिता अपने पीहर से गायब परिजन हुई परेशान पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर में चढ़ने लगा रात का पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा तापमान
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork