राजस्थान भाजपा उम्मीदवारो की पहली सूची तैयार, 40 उम्मीदवारो के नाम लगभग तय, इन तीन सीटो पर फ़सा है पेज , देखे ये रिपॉर्ट
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 03 अक्टूबर 2023 :इस वक्त सबसे ज्यादा इंतजार यदि किसी चीज़ का हो रहा है तो वो हो रहा है टिकट घोषणाओं का। हालांकि कांग्रेस का होमवर्क अभी बाकी है। यूं कहिए चल रहा है लेकिन भाजपा तकरीबन 39 से 41 सीटों पर अपना होमवर्क खत्म कर चुकी है और ये माना जा रहा है की सूची जल्द आ जाएगी।
मैं आपको बता दू अभी तक कि अगर हम बात करें तो बीकानेर में यह बड़ी जद्दोजहद चल रही है की किन सीटों पर ऐसा लग रहा है की पहली सूची में आ जाए? 39 सीटों में जहाँ तक बात है, उसमें बीकानेर का जिक्र भी नहीं हो रहा है। लेकिन सूत्र बताते हैं की कोलायत, श्री डूंगरगढ़ और बीकानेर पूर्व- तीन ऐसी सीटें हैं जो यदि 39 से 45 तक पहली लिस्ट में नाम अनाउंस होते हैं तो वहाँ ये नाम मिल सकते हैं।
Banner 300×250