बीकानेर पहुंची पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन, केंद्रीय मंत्री सहित लोगों ने किया स्वागत,देखें वीडियो
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 31 अगस्त 2023 :बीकानेर रेलवे स्टेशन पर पहली बार गुरुवार सुबह इलेक्ट्रिक ट्रेन पहुंची। इसके बाद रात को बीकानेर स्टेशन से इलेक्ट्रिक इंजन से इसी ट्रेन का संचालन भी शुरू हो जाएगा। इसको लेकर रेलवे की ओर से स्टेशन पर स्वागत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। ट्रेन के बीकानेर स्टेशन पहुंचने के साथ ही फूलों से स्वागत किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, डीआरएम डॉ.आशीष कुमार सहित भाजपा के नेता सुबह स्टेशन पर मौजूद रहे। ट्रेन संख्या 12457 दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रतिदिन तथा ट्रेन संख्या 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस 31 अगस्त से प्रतिदिन इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी। जल्द ही बीकानेर-सियालदह दुरंतों एक्सप्रेस ट्रेन को भी इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित किया जाएगा।