ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : नोखा के वार्ड नंबर 3 कालका माताजी मंदिर के पीछे एक घर में शादी समारोह का हल्दी का कार्यक्रम होना था, उससे पहले ही गैस की टंकी में अचानक आग लग जाने के कारण रसोई में रखा राशन का सामान जलकर राख हो गया। मकान मालिक ओमप्रकाश पुत्र मेघाराम सारस्वत के घर पर एक मई को लड़की की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान अचानक आग लग गई। शादी के लिए तेल, घी, आटा, दाल आदि रसोई में रखे थे वह पूरी तरह जलकर राख हो गए। आसपास के लोगों के सहयोग व दमकल कर्मियों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़े जान माल का नुकसान नहीं हुआ किंतु घर में खुशी का माहौल में अचानक आग लग जाने से घर में मायूसी छा गई। आग लगने की सूचना मिलते ही नोखा नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची। नोखा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork