सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट दो शिक्षकों पर FIR ,एसपी तेजस्विनी गौतम भी पहुंचे मौके पर
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 12 अक्टूबर 2023 :खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। नाबालिग छात्रा के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाई हैं। पीड़िता के पिता का आरोप हैं कि बॉर्डर क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली उसकी 9 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट की गई। इतना ही नहीं जब उलाहना दिया तो शिक्षकों ने उसे स्कूल से भी निकाल दिया। पीड़िता के पिता का आरोप हैं कि ढाई माह पहले पैराटीचर हंसराज ने उसकी बेटी को थप्पड़ मारी और छेड़छाड़ की। जब उन्होंने इसकी उलाहना स्कूल के शिक्षक रमेश कुमार को दिया तो दोनों ने जातिसूचक गालियां निकाली और स्कूल से निकाल दिया। सीआई रामप्रताप वर्मा के अनुसार विभिन्न धाराओं, एससी/एसटी एक्ट और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया हैं। इस प्रकरण की जांच खाजूवाला सीओ विनोद कुमार करेंगे। एसपी तेजस्विनी गौतम को घटना की सूचना मिलने के बाद रात 10.30 बजे वे खाजूवाला पहुंची और मामले के बारे में छानबीन की।