तलवार- पिस्टल दिखाकर की मारपीट, तोड़े हाथ-पैर 2लाख नगदी सहित 15 क्विंटल मूंगफली बीज छीना,11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

तलवार- पिस्टल दिखाकर की मारपीट
तलवार- पिस्टल दिखाकर की मारपीट

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :

तलवार व पिस्टल लेकर आए 11 लोगों ने एक युवक से मारपीट करते हुए उसके हाथ पैर तोड़ने का मामला सेरूणा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है आरोपियों ने ₹200000 नगद तथा 15 कुंटल मूंगफली बीज छीन लिया! इस संबंध में पीड़ित युवक के भाई ने मामला दर्ज करवाया है सेरूणा थाना अधिकारी रामचंद्र ढाका ने बताया कि गांव कल्याणसर पुराना निवासी मामराज पुत्र निर्मल राम जाट ने हरिराम पुत्र लिछमणराम जाट निवासी कुचोर अगुणी, रामदेव पुत्र रामनिवास जाट निवासी सोनियासर, मुकेश निवासी कुकणिया बेरासर, चंदाराम पुत्र भंवरलाल निवासी सुरतसिंहपुरा, हीराराम सारण निवासी नापासर सहित अन्य 6 जनों के खिलाफ आरोप लगाए है।

मामराज ने पुलिस को बताया कि 12 मई की रात को उसका भाई रामनिवास बीकानेर से 15 क्विंटल मूंगफली बीज वह ₹200000 नगद दी मंडी से लेकर खाना हुआ रात तकरीबन 12:30 बजे लिखमीसर गांव में रामचंद्र जाट के शराब के ठेके के पास उसकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया! मामराज स्टेफनी लेकर टायर बदरा था तभी आरोपीगण एक कैंपर व पिकअप लेकर आए ओर मारपीट शुरू कर दी ,आरोपियों ने हवाई फायर करते हुए तलवार लहराई तथा ₹2 लाख व 15 क्विंटल मूंगफली बीज छीन लिया ,आरोपियों ने मारपीट करते हुए मामराज के हाथ पैर तोड़ दिये ,जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए ! पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई चैनदान को सौंप दी है

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here