श्री डूंगरगढ़ तहसील के गांव डेलवा में आज दोपहर को एक किसान के घर में अचानक आग लग गई घर के सभी सदस्य अपने परिवार के ही विवाह में शामिल होने के लिए गए हुए थे इसी दौरान पीछे से घर में आग लग गई आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लगा है आग लगने से 2 बोरी मोठ, 2 बोरी बाजरा, तथा पास में ही रखा हुआ मूंगफली का चारा जलकर राख हो गया । ग्रामीणों ने घर से धुआं उठते देख तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयत्न किया ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर मिट्टी डाली तथा टैंकर से पानी डालकर तत्काल आग पर काबू पाया । गनीमत रही की किसी भी जान की हानि नहीं हुई लोगों ने समय रहते ही आग पर काबू पा लिया इस मौके पर गांव के युवाओं ने अहम भागीदारी निभाई युवाओं द्वार तुरंत झोपड़े के ऊपर से खिंपो को हटा दिया गया। जिससे आग आगे नहीं फैली गांव के सरपंच डालूराम ने बताया कि इस घटना में लिखमाराम पुत्र जेठाराम का दो झोपड़ी का मकान पूरी तरह से जल गया गरीब परिवार के घर में आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की भी कोशिश की जा रही है
विडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.facebook.com/ivillagetech/videos/887696202528598/?mibextid=Nif5oz