बीकानेर के इस गांव में सताया बाढ़ का डर, डेढ़ सौ परिवार हुए बेघर, गांव करवाया खाली, देखें वीडियो

बीकानेर के इस गांव में सताया बाढ़ का डर, डेढ़ सौ परिवार हुए बेघर, गांव करवाया खाली, देखें वीडियो
बीकानेर के इस गांव में सताया बाढ़ का डर, डेढ़ सौ परिवार हुए बेघर, गांव करवाया खाली, देखें वीडियो

बीकानेर के इस गांव में सताया बाढ़ का डर, डेढ़ सौ परिवार हुए बेघर, गांव करवाया खाली, देखें वीडियो

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 28 जुलाई 2023 :पिछले कई दिनों से चल रही बरसात के बाद शुक्रवार को बज्जू उपखंड का ग्रान्धी गांव पानी से घिर गया। ग्रान्धी से आगे बीकानेर व जोधपुर जिले के सीमावर्ती गांवों में अच्छी बरसात के बाद पानी ने मगरे (पक्की जमीन) में बहना शुरू किया और नदी का रूप ले लिया। पानी ने धोरों को चीरते हुए ग्रान्धी आधे गांव को आगोश में ले लिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे अचानक तेज बहाव के साथ नदी बहनी शुरू हुई। दर्जनों कच्चे मकान पानी मे धराशायी हो गए तो घरेलू सामान भी बह गया और कई परिवार बेघर हो गए। करीब डेढ़ सौ परिवार पानी के मध्य फंस गए। दर्जनों परिवार अपने खेतों,रिश्तेदारों के खेतों में निकल गए। जिसके बाद भी दर्जनों परिवारों के पास रहने का कोई स्थान नहीं था।

बज्जू प्रशासन की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल को अस्थाई शरणस्थली के रूप में चिन्हित किया गया। करीब 30 से 40 परिवार मौके पर रहने को स्कूल आ पहुंचे। गांव में पिछले 12 घण्टों से बिजली व्यवस्था भी ठप है। शाम 4 बजे ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी भी ग्रान्धी पहुंचे व आमजन व प्रशासन से जानकारी ली। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को राहत कार्य तेज करवाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने पानी निकासी को लेकर गांव का निरीक्षण किया। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी भी ग्रान्धी पहुंचे। गोविंदसर,गड़ियाला,मंडाल क्षेत्र का बरसाती पानी बहता हुआ बज्जू क्षेत्र की तरफ बढ़ रहा है।

जिससे बज्जू में बाढ़ का डर सताने लगा है। कस्बे के व्यापारी व आमजन सहमे नजर आए। बज्जू कस्बे से करीब 7 किलोमीटर दूर बज्जू तेजपुरा के बिराले नाड़े क्षेत्र में बरसाती पानी की नदी पहुंच चुकी है और दर्जनों खेतों को आगोश में ले लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि 2 से 3 फीट गहरा नदी के रूप में बहता पानी बज्जू क्षेत्र की तरफ बढ़ रहा है। दर्जनों धोरों को काटते हुए खेतों में उगती फसलों को उखाड़ता हुआ आगे बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर पानी की यही गति रही तो बज्जू व तेजपुरा में शनिवार सुबह तक बाढ़ आना तय है। प्रशासन के दूसरी तरफ सक्रिय होने के कारण बज्जू व तेजपुरा के सैंकड़ो लोग बिराले नाड़े पर जमा हो चुके हैं। ग्रामीण देर रात तक मुस्तैद थे। वे पानी को आबादी क्षेत्र से बाहर ही रोकने की कवायद में जुटे रहे।

देखें वीडियो

https://youtu.be/ZVN0dnDNdFA

https://fb.watch/m4ng45Mj0r/

 



बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here