बीकानेर में भयानक एक्सीडेंट में कार में आगे बैठे पिता-पुत्र की मृत्यु, माँ-बेटी गंभीर घायल, पीबीएम में भर्ती..
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 26 जुलाई 2023 :श्रीडूंगरगढ़ में रात को एक कार और ट्रक में आमने-सामने टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसे में मां-बेटी घायल हुए हैं, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। दोनों का इलाज चल रहा है। बीकानेर के पवनपुरी मे रहने वाला चारण परिवार बीकानेर से सालासर दर्शन करने गया था। वापस बीकानेर लौटते हुए रास्ते में एक ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पूरी कार ही उसमें जा फंसी । कार में आगे बैठे पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों कार में बुरी तरह फंस गए। उनका शव निकालने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार में पीछे बैठी मां-बेटी काफी देर तक रास्ते में मदद के लिए पुकारते रहे। बाद में राहगीरों ने ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews