ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
नागौर जिले से दिल दहला देने का मामला सामने आया है जहां पर पिता ने नींद में सो रहे अपने ही परिवार पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया पिता द्वारा कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया गया तथा पत्नी दोहिते को बुरी तरह से घायल कर दिया गया । मामला नागौर जिले के परबतसर थाना क्षेत्र दिल ढाणी में सोमवार रात 2:00 बजे का है पुलिस द्वारा बताया गया कि पिता मानाराम मानसिक रूप से बीमार है परिवार में अभी कुछ दिन पहले ही 20 वर्षीय छोटी बेटी रेखा की बड़ों में शादी हुई है जिसे कल सुबह ही ससुराल भेजा जाना था । इसी मौके पर दूसरी बेटी भी अपने पीहर आई हुई थी घर में छोटी बेटी को ससुराल भेजने की तैयारियां चल रही थी सभी लोग शाम को तैयारियां पूरी करके सोए थे रात को 2:00 मानसिक रूप से परेशान पिता उठा तथा कुल्हाड़ी लेकर पूरे परिवार पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही दोनों बेटियों की मौत हो गई तथा पत्नी व दोहिता बुरी तरह से जख्मी हो गए आसपास के पड़ोसियों द्वारा घर में चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे तो पूरे घर में चारों और खून ही खून बिखरा हुआ था सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया पुलिस द्वारा आरोपी पिता को डिटेन कर लिया गया है पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V