गांव बापेऊ की रोहि में करंट लगने से किसान पुत्र की मौत पूरे परिवार में छाया मातम
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में कृषि कार्य के दौरान करंट लगने की घटना दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है आज खेत में कृषि कार्य करने के दौरान करंट लगने से लिखमीसर उतरादा गांव के युवक की मौत हो गई 21 वर्षीय युवक की मौत गांव बापेऊ की रोही में कृषि कार्य करने के दौरान विद्युत लाइन चेंज करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई हो गई गांव बापेऊ की रोहि में करंट लगने से किसान पुत्र की मौत पूरे परिवार में छाया मातम
परिजन मृतक का शव श्री डूंगरगढ़ असपताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया सेरूणा थाना के हेड कांस्टेबल महेश कुमार बी मौके पर अस्पताल पहुंचे इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है
ये कैसे हो गया