बिजली समस्याओं को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 16 अगस्त 2023 :कृषि कुओं को मिलने वाली बिजली को लेकर कतरियासर गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में मांग की गई कि उन्हें पूरे छह घंटे बिजली दी जाए। किसानों ने बताया कि विद्युत विभाग के जेईएन, एईएन ने अपनी मनमजी करते हुए सभी फिल्टरों में बिजली पंाच घंटे कर दी। किसानों ने बताया कि आज से करीब 15 दिन पहले 132 केवीजीएसएस पर ट्रांसफार्मर रखा गया तब किसानों ने दस दिन तक बिना बिजली मिले प्रशासन का सहयोग किया। लेकिन प्रशासन द्वारा किसानों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है, जिसको कभी सहन नहीं किया जाएगा। किसान लोग लाखों रूपए खर्च कर कृषि कुओं पर जनरेटर से अपनी को फसल को बचाने में लगे हुए है। वहीं दूसरी और अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे है। जिससे किसान वर्ग परेशान है। ऐसे में किसानों की मांग है कि उन्हें पूरी छह घंटे बिजली दी जाए।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews