ऊर्जा मंत्री भाटी ने ट्रैक्टर की सवारी कर श्रीकोलायत क्षेत्र के गांवों में जलभराव की स्थिति का लिया जायजा,देखें वीडियो
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 28 जुलाई 2023 :ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और भारी वर्षा के कारण खेतों एवं घरों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जल भराव से उत्पन्न समस्याओं की स्थिति देखते हुए दियातरा गांव में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यहां पर भारी बारिश से घरों एवं किसानों के खेतों में खड़ी फसलों का काफी नुकसान हुआ है। इसके मद्देनजर मंत्री भाटी ने जिला कलेक्टर से दूरभाष पर वार्ता कर ग्रामीणों को हुए नुकसान का त्वरित आंकलन करवाकर उचित मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रशासन को आपदा प्रबंधन हेतु उच्च स्तरीयव्यवस्था कर आमजन को राहत एवम सहायता दिलवाने के निर्देश भी प्रदान किए है। मंत्री भाटी क्षेत्र के अलग-अलग गांवों का दौरा कर मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को हुए नुकसान का आंकलन करवाकर राज्य सरकार से उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews