श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में गहराया बिजली संकट, घरेलू सप्लाई सुबह 4 बजे से 8 बजे तक एवं शाम को 6 बजे से 10 बजे तक ही,अब सिंगल फेस काट कर करेगें थ्री फेस आपूर्ति

श्रीडूंगरगढ़:बहला फुसलाकर नाबालिग को भगाया, नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़:बहला फुसलाकर नाबालिग को भगाया, नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज।

श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में गहराया बिजली संकट , घरेलू सप्लाई सुबह 4 बजे से 8 बजे तक एवं शाम को 6 बजे से 10 बजे तक ही,अब सिंगल फेस काट कर करेगें थ्री फेस आपूर्ति

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 10 अगस्त 2023 :श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अब किसान एवं विभाग आमने सामने होते नजर आ रहे है। यहां एक ओर तो अपने खेतों में जलती फसलों को बचाने के लिए किसानों ने निगम से पूरी व बिना ट्रिपिंग बिजली मांगने के लिए विभिन्न स्तरों पर आंदोलन शुरू कर दिए है। वहीं विभाग ने भी किसानों को थ्री फेस सप्लाई को गुणवत्तापूर्ण करने के लिए घरों, ढाणियों में सिंगल फेस सप्लाई को काटने का निर्णय लेकर यह स्पष्ट कर दिया है कि निगम के हाथ खड़े है और निगम के पास बिजली नहीं है। निगम के अधीक्षण अभियंता बीकानेर ने पूरे जिले के लिए विशेष आदेश निकाल कर बिजली संकट को देखते हुए जिले के सभी 33केवी फीडरों पर घरेलू सप्लाई सुबह 4 बजे से 8 बजे तक एवं शाम को 6 बजे से 10 बजे तक ही करने के निर्देश दिए है। एसई ने जिले के सभी अभियंताओं को इस आदेश की अक्षरशः पालना करने एवं करवाने को कहा है और इसे गंभीरता से नहीं लेने को विभागीय कार्यों की अवहेलना मानते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। एसई ने सभी सर्तकता अभियंताओं को इस हेतु समय समय पर 33केवी जीएसएसों का निरीक्षण करने एवं कहीं भी आदेश की पालना नहीं करने पर त्वरित रिपोर्ट करने, सहायक अभियंता प्रोटेक्शन को 33केवी जीएसएसों का दौरा कर फीडरों की एमआरआई लेने के निर्देश भी दिए है।



बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here