कोलायत विधानसभा क्षेत्र के गांव केशरसेसर जाटान में चुनावी चर्चा, लाइव विडियो देखें
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 09 नवंबर 2023 :राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर हमारी टीम द्वारा श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र के गांव केसरदेसर जाटान में चुनावी चर्चा का आयोजन किया गया . जिसमें हमारी टीम द्वारा ग्रामीणों से विगत 5 वर्षों में हुए विकास कार्य गांव में शिक्षा स्वास्थ्य पेजजल जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा की गई. साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ,बीजेपी, तथा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवारों के बारे में भी विस्तार से चर्चा करते हुए गांव के बुजुर्ग, युवा की नबस टटोलत हुए उनके बारे में ओपिनियन लिए गए। देखें विस्तार से पूरा वीडियो
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
https://www.facebook.com/watch/?v=6792733644108200&ref=sharing