बुजुर्ग महिला को डरा धमकाकर छीने गहने, ग्रामीणों ने पकड़ कर की धुलाई ,देखे वायरल वीडियो

बुजुर्ग महिला को डरा धमकाकर छीने गहने, ग्रामीणों ने पकड़ कर की धुलाई ,देखे वायरल वीडियो
बुजुर्ग महिला को डरा धमकाकर छीने गहने, ग्रामीणों ने पकड़ कर की धुलाई ,देखे वायरल वीडियो

बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़े|

बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Facebook Page से जुड़े|

बुजुर्ग महिला को डरा धमकाकर छीने गहने, ग्रामीणों ने पकड़ कर की धुलाई ,देखे वायरल वीडियो

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 10 सितंबर 2023 :श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अपराध की घटनाएं फिल्मी तर्ज पर हो रही है लेकिन साथ ही यहां के ग्रामीणों की बहादुरी एवं जागरूकता के कारण अपराधी धरे भी जा रहे है। ऐसा ही देखने को मिला शनिवार को क्षेत्र के गांव लिखमीसर उत्तरादा एवं कल्याणसर पुराना में। जहां गांव लिखमीसर उत्तरादा से एक वृद्ध महिला के साथ लूट कर भागे बाईक सवार पंजाब से आए अपराधियों को गांव कल्याणसर पुराना के ग्रामीणों ने पकड़ लिया एवं पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव लिखमीसर उत्तरादा निवासी जगदीश जाट शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे अपनी मां के साथ खेत से लौट रहा था। उसकी मां भंवरी देवी थोड़ी आगे चल रही थी। खेत से गांव के बीच दो मोटरसाईकिल सवारों ने भंवरीदेवी को रोका एवं जान से मारने की धमकी देते हुए गले मे पहने सोने के 3 फुलड़ा व 6 मणीए लूट लिये।

इतने में पीछे से आ रहे बेटे ने शोर मचाया तो दोनों बाईक सवार वृद्धा को धक्का देकर अपनी बाईक पर कल्याणसर पुराना की ओर भाग गए। इस दौरान गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और कल्याणसर पुराना के वाटसएप ग्रुप में वारदात की जानकारी दी एंव लुटेरों के कल्याणसर पुराना की ओर भागने की सूचना दी। इस पर गांव कल्याणसर पुराना के जागरूक लोगों ने दोनो युवकों को बाईक सहित पकड़ लिया। सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ थाने से एवं शेरूणा थाने से पुलिस भी पहुंच गई व दोनों युवकों को हिरासत में लिया। कल्याणसर पुराना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में होने के कारण मौके पर पहले श्रीडूंगरगढ़ पुलिस पहुंची एवं युवकाें को भीड़ से छुड़ा कर पुलिस गाड़ी में बैठा लिया। बाद में युवकों को शेरूणा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। युवकों की पहचान पंजाब के बरनाला निवासी पूर्णसिंह पुत्र अजायबसिंह व भठिंडा निवासी निर्मलसिंह पुत्र बलदेवसिंह के रूप में हुई है। युवकों के पास बीकानेर नम्बरों की बाईक भी जब्त की गई है एवं अन्य आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने दोनो युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया है एवं मामले की जांच एएसआई राजकुमार करेगें।

बुजुर्ग महिला को डरा धमकाकर छीने गहने, ग्रामीणों ने पकड़ कर की धुलाई ,देखे वायरल वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here