राजस्थान में होगा आठ और नए जिलों का गठन,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए संकेत
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 08अगस्त 2023 :राजस्थान में 19 नए जिले अस्तित्व में आने के बाद अब भारत का तीसरा सबसे ज्यादा जिलों वाला प्रदेश बन गया है इसी के साथ कुल 10 संभाग भी हो चुके हैं वही राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कई और जिले व संभाग बनने की कवायद तेज हो गई है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे लेकर संकेत दिए हैं नए जिलों और संभाग पर काम करने वाली राम लुभाया कमेटी 50 जिलों के अलावा अन्य क्षेत्रों को जिला बनाने के लिए काम में जुटी हुई है इसलिए कमेटी के कार्यकाल को 6 महीने के लिए बढ़ाया गया है
इस कमेटी के पास 32 शहरों और कस्बों को जिला बनाने का प्रस्ताव है. इसे लेकर पिछले एक से डेढ़ महीने से कसरत भी जारी है. कमेटी ने 8 से 10 शहरों को जिला बनाने के लिए योग्य माना है. वहीं कई क्षेत्रों के प्रस्ताव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों मंत्रियों और जनता की डिमांड पर कमेटी को भेजा है. ऐसे में चर्चा है कि विधानसभा चुनाव के बिगुल बजने से पहले मुख्यमंत्री गहलोत कई अन्य जिलों की भी घोषणा कर सकते हैं
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews