पहले ले गए थे होटल से खाना, वापिस आकर की फायरिंग
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 24 सितंबर 2023 : बीछवाल थाना में देर रात होटल में फायरिंग का मामला दर्ज हुआ है । इस संबंध में गुढ़ा गोड़जी थाना क्षेत्र के सींथल निवासी कुलदीप ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसने जयपुर बाईपास पर होटल अमृत, किराए पर ले रखा है। शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे खाने का आर्डर देने के बाद दो आदमी आए और खाना ले गए। देर रात करीब 12.30 बजे वापस आए और धमकी भरे लहजे में कहा कि होटल की रोटियां सही नहीं हैं। इस बात को लेकर वह झगड़ा करने लगे। दोनों ने पहले लोहे की रॉड से हमला किया।फिर उनमें से एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर फायर करना शुरू कर दिया। अचानक हुई फायरिंग से होटल में मौजूद संजीव जाट, बाबूलाल, कुलदीप, सुमनाथ, गजानन्द शर्मा ने छिप कर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने होटल में कारतूस के दो खोल बरामद किए।