सुबह अचानक अचेत होकर गिर गए थे डूडी, ब्रेन की मिडलाइन में 17 एमएम का हुआ डैमेज, SMS हॉस्पिटल में होगा ऑपरेशन

Dudi suddenly fell unconscious in the morning, 17 mm damage in the midline of the brain, operation will be done in SMS Hospital
Dudi suddenly fell unconscious in the morning, 17 mm damage in the midline of the brain, operation will be done in SMS Hospital

 

सुबह अचानक अचेत होकर गिर गए थे डूडी, ब्रेन की मिडलाइन में 17 एमएम का हुआ डैमेज, SMS हॉस्पिटल में होगा ऑपरेशन

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 27 अगस्त 2023 :राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज हुआ है। उन्हें जयपुर के मानसरोवर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रामेश्वर डूडी से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने डॉक्टर्स और डूडी के परिजनों से भी उनकी सेहत की जानकारी ली। रामेश्वर डूडी के ब्रेन की मिडलाइन में 17 एमएम का डैमेज हुआ है। ऐसे में अब ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें एसएमएस हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां न्यूरो सर्जरी की टीम डूडी का ऑपरेशन करेगी। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब नौ बजे वह घर पर अचेत होकर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें मानसरोवर के मंगलम हॉस्पिटल में लाया गया। मुख्यमंत्री के पहुंचने के बाद राजस्थान के टॉप डॉक्टर्स की टीम को जयपुर के मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल बुलाया गया है। हॉस्पिटल से बाहर निकलते वक्त गहलोत ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने डूडी के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने फिलहाल डूडी वैंटिलेटर पर हैं। कुछ ही देर में उनकी सर्जरी को लेकर प्लान किया जा रहा है। बता दें कि रामेश्वर डूडी साल 2013 से 18 तक राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। उनकी गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती है।

गहलोत बोले- डूडी की तबीयत नासाज है
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज का अटैक आया था। इसके बाद उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। जहां फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। अब से कुछ ही देर में उन्हें एक्सपर्ट डॉक्टर की देखरेख में सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा। जल्द से जल्द उनकी सर्जरी की जाएगी। फिलहाल डूडी की तबीयत नासाज है।

डूडी समर्थक जयपुर रवाना हुए

रामेश्वर डूडी वर्तमान में राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष हैं। नोखा के बिरमसर गांव में डूडी का पैतृक आवास है। डूडी के बीमार होने की सूचना मिलने पर डूडी समर्थक जयपुर रवाना हुए है। वहीं, नोखा में डूडी के जल्दी स्वस्थ होने के लिए समर्थक प्रार्थना कर रहे। प्रदेशभर में डूडी के समर्थक जल्द स्वस्थ होने की दुआ-कामना कर रहे हैं।



बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here