ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : जसरासर के किसान सम्मेलन की चर्चाएं आज राज्यभर में ही नहीं देश भर में हो रही है। क्षेत्र के दिग्गज नेता रामेश्वरलाल डूडी द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन में मोटा ठाठ बाठ नजर आ रहा है। करीब एक बजे यहां सीएम अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के केन्द्रीय नेता व राज्य मंत्री पहुंचेगे। आस पास के इलाकों से आमजन का आगमन प्रारंभ हो गया है। डूडी की युवा टीम में जबरदस्त उत्साह है और अनेक कार्यकर्ताओं सहित वे व्यवस्थाओं की देखरेख में जुटें है।
खाना बनाते समय सिलेंडर लीक से यहां मामूली आग
उधर, मंगलवार देर रात खाना बनाते समय सिलेंडर लीक से यहां मामूली आग लग गई, हालांकि वहां खड़ी दमकल ने तुरंत बुझा दिया। जिससे बड़ा कोई नुकसान नहीं हुआ। दरअसल, राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्री डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने विधानसभा चुनावों से ठीक शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं।
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को नहीं बुलाया
वहीं, इस किसान सम्मेलन में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को नहीं बुलाया है। डूडी इस सम्मेलन के जरिए शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष में रहकर साथ संघर्ष करने वाले सचिन पायलट को सम्मेलन में नहीं बुलाने को नए सियासी समीकरण से जोड़कर देखा जा रहा है। विपक्ष में साथी रहे डूडी अब पायलट से अलग हो गए हैं। डूडी ने पायलट को सम्मेलन में बुलाया तक नहीं, इसे दोनों के बीच तल्खियां बढ़ने से जोड़कर देखा जा रहा है। डूडी के किसान सम्मेलन में गहलोत खेमे के ज्यादातर नेताओं के जुटने की तैयारी है। सम्मेलन में सीएम, प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष के जुटने से बाकी कांग्रेसी नेता भी शामिल हो रहे हैं। यह सम्मेलन डूडी के साथ गहलोत खेमे का शक्ति प्रदर्शन भी बनता हुआ दिख रहा है। पायलट के पुराने साथी रहे डूडी के इस शक्ति प्रदर्शन को राजस्थान कांग्रेस में अहम सियासी घटना के तौर पर देखा जा रहा है।
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork