डीजे रहेगा बैन, हर जगह अधिकारी रखेंगे निगरानी, निगम व युआईटी द्वारा मिलेंगे तीन-तीन लाख रुपए
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 12 सितंबर 2023 :दशहरा उत्सव मनाने की तैयारी के संबंध में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि आयोजन से जुड़े सभी अधिकारी और आयोजक संस्थाएं आपसी समन्वय रखते हुए सफल आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने शोभा यात्रा के रूट, कानूनी व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, सार्वजनिक प्रकाश, सड़क मरम्मत, पेयजल, चिकित्सा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की तैयारी के बारे में जाना। उन्होंने बताया कि बीकानेर दशहरा कमेटी द्वारा डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान तथा धरणीधर दशहरा कमेटी द्वारा धरणीधर मैदान में 24 अक्तूबर को कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर दशहरा कमेटी तथा राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी द्वारा निकाली जाने वाली शोभा यात्रा का रूट चार्ट अतिशीघ्र उपलब्ध करवाया जाए, जिससे सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते की जा सकें। उन्होंने बताया कि तीनों संस्थानों को नगर निगम और नगर विकास विकास द्वारा तीन-तीन लाख रुपए आर्थिक सहयोग के रूप में दिए जाएंगे।
पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा डीजे
जिला कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध लागू रहेगा। प्रत्येक स्थान पर पुलिस के पर्याप्त पुलिस जाब्ते, यातायात की चाक चौबंद व्यवस्था, कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने तथा नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश और निकास की प्रभावी व्यवस्था हो। उन्होंने बताया कि डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में उपखंड अधिकारी, पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) तथा धरणीधर मैदान में सहायक कलेक्टर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह अधिकारी सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) जगदीश प्रसाद गौड़, नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारठ, नगर निगम उपायुक्त रोहित चौहान, एसआई यातायात अनिल कुमार, एसपी मेडिकल कॉलेज के डॉ. मुकेश बेनिवाल, बीकेईएसएल के अर्पण दत्ता, उरमूल डेयरी के मोहनसिंह चौधरी, राजकीय पॉलोटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य भवानी प्रकाश, आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता, मूलचंद, राजेंद्र सिंह चौहान, अशोक आचार्य, कैलाश भार्गव, संजय झाम्ब, विरेन्द्र चावला, गिरीशचंद खत्री, नमन झाम्ब, सुभाष भोला, हेमंत कुमार, हासानंद मांडण, गणेश पाण्डे सहित तीनों दशहरा कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
You Might Also Like
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पहुंचे बीकानेर,संभाग के सभी बड़े पुलिस अधिकारी लेंगे बैठक में भाग
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पहुंचे बीकानेर,संभाग के सभी बड़े पुलिस अधिकारी लेंगे बैठक में भाग
ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह आखिर भाजपा में आ ही गएँ,क्या रोक पाएंगे हनुमान की गति।
ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह आखिर भाजपा में आ ही गएँ,क्या रोक पाएंगे हनुमान की गति।
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की भाजपा में हो सकती है एंट्री,वसुंधरा और किरोड़ी ने दिए संकेत
प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की हड़ताल स्थगित,नहीं होना पड़ेगा परेशान
रामदेवरा पदयात्रियों के लिए बंद मुट्ठी सेवा समिति की सेवा 13 सितंबर से चालू होगी
बाबो भली करे सेवा संस्था द्वारा सुन्दर काण्ड पाठ, और न्यू भजन “चालो पूनरासर धाम “का लोकार्पण।