ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 30 जून 2023 :जिला स्तरीय 15 वर्ष से कम और 13 वर्ष से कम आयु वर्ग की बीकानेर शतरंज प्रतियोगिता का समापन आज नालंदा पब्लिक स्कूल में हुआ।जिला सचिव अनिल बोड़ा ने बताया की नन्ही खिलाड़ी अनन्या सांखला ने दोनो ही वर्गो के लड़कियों के खिताब जीतकर परचम फहरा दिया।
जबकि लड़को के वर्ग में हर्षवर्धन स्वामी ने फार्म में वापसी करते हुए पांचों राउंड जीतते हुए खिताब जीता तो 13 वर्ष से कम आयु वर्ग के लड़को के मुकाबले में दक्ष सिंह ने खिताब जीता।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews