श्रीडूंगरगढ़:बिजली समस्या से परेशान किसान हुए आक्रोशित, जेईएन को साथ लेकर विधायक का घेराव करने पहुंच गए ढ़ाणी
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 10 अगस्त 2023 :श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बिजली का बवाल लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। गुरूवार को दिन भर जहां श्रीडूंगरगढ़ व आड़सर, कुंतासर आदि जीएसएसों पर गहमागहमी रही वहीं दूसरी ओर गांव शेरूणा के किसानों ने वर्तमान विधायक गिरधारीलाल महिया का घेराव उन्हीं की ढ़ाणी पहुंच कर लिया। सामान्यतया सरकारी कार्यालयों के घेराव के दौरान जहां लोगों में गुस्सा एवं आक्रोश देखने को मिलता है, वहीं विधायक के घेराव में किसानों के चेहरों पर मजबुरी एवं संकट से निजात दिलवाने की आस नजर आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरूणा जीएसएस से जुड़े किसानों ने बार बार हो रही ट्रिपिंग, कमजोर वोल्टेज एवं सप्लाई में लगने वाले कट से परेशान होकर गुरूवार सुबह करीब 10 बजे शेरूणा जीएसएस बंद कर दिया एवं वहीं पर धरना देकर बैठ गए। मौके पर पहुंचे जेईएन को भी धरनास्थल पर ही बैठा लिया गया। इस दौरान किसानों को पता लगा कि विधायक गिरधारीलाल महिया दुलचासर की रोही स्थित अपनी ढाणी पर पहुंचने वाले तो भीड़ जेईएन को साथ लेकर ही विधायक गिरधारीलाल महिया की ढ़ाणी पर पहुंच गई। यहां पहुंच किसानों ने महिया को अपनी तकलीफ बताई तो महिया ने सरकार एवं निगम को आड़े हाथों लेते हुए खरी खोटी सुनाई। महिया ने जल्द से जल्द विशेष व्यवस्था कर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों को बिजली संकट से मुक्त करवाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की है। महिया ने स्थानीय स्तर पर किसी भी प्रकार की उदासीनता व लापरवाही निगम कार्मिकों को नहीं बरतने के निर्देश भी दिए है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews