देशनोक पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के साथ 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

देशनोक पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के साथ 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया
देशनोक पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के साथ 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

देशनोक पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के साथ 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 18 नवंबर 2023 : पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के साथ 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। देशनोक थानाधिकारी कश्यपसिंह ने बताया कि एनएच 62 ओरण परिक्रमा देशनोक में बड़ा बास रासीसर निवासी रमेश सीगड़, पंजाब के मुक्तसर के मलोट गुन्नेवाला निवासी पप्पूसिंह सिख पंजाब सिंगवाला निवासी कलवन्त सिंह, पंजाब चत्रु निवासी कुलविन्द्र सिंह, पंजाब शेरगढ़ निवासी बिन्दरसिंह, पंजाब फिरदकौर निवासी धर्मेन्द्र सिंह को डिटेन कर सभी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 10 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा छिलका जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here