देशनोक:बस का इंतजार कर रही महिला के गले से फुलड़े तोड़ ले गए, दो नामजद
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 03 अगस्त 2023 :बस के इंतजार में खड़ी महिला के गले से सोने-चांदी के फुलड़े तोड़कर ले जाने का मामला सामने आया है। घटना देशनोक थाना क्षेत्र के पिथरासर रोड लालमदेसर मगरा रोही की है। इस संबंध में बरसिंहसर निवासी श्रवणराम पुत्र गोपालराम जाट ने साधुणा हाल चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर निवासी रामदेव पुत्र हरिराम जाट व साधुणा निवासी सुभाष उर्फ सुरेश पुत्र सुखराम जाट के खिलाफ दर्ज करवाया है।
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी शाम को बस का इंतजार कर रही थी। तभी दो लड़के आये और किसी व्यक्ति का नाम पूछने के बहाने उसकी पत्नी के गले से सोने-चांदी के फुलड़े तोड़कर ले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews