देशनोक: करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत,ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर जीएसएस के आगे बैठे धरने पर
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 05 अक्टूबर 2023 : देशनोक से खबर करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत का मामला।मृतक के परिजन के साथ ग्रामीण बैठे जीएसएस के आगे धरने पर व 50 लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी मांग की,22 सितंबर को ड्यूटी के दौरान करंट की चपेट में आया था मृतक सुरेंद्र,इलाज के दौरान कल सुरेंद्र ने तोड़ा दम दिया। ठेकेदार पर है घोर लापरवाही का आरोप।