ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने की मांग,ग्रामीण और जनप्रतिनिधि धरन पर बैठे

ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने की मांग,ग्रामीण और जनप्रतिनिधि धरन पर बैठे
ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने की मांग,ग्रामीण और जनप्रतिनिधि धरन पर बैठे

ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने की मांग,ग्रामीण और जनप्रतिनिधि धरन पर बैठे 

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 18 जुलाई 2023 :नोखा के पांचू पंचायत समिति के मुख्यालय पर धरना दे रहे शोभाणा गांव के नरेगा श्रमिकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा है। ज्ञापन में शोभाणा ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित और पांचू बीडीओ को एपीओ करने की मांग रखी है। इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, युवा नेता मगनाराम केड़ली सहित कई जनप्रतिनिधि और अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।

सूचना मिलने पर नोखा एसडीएम भी मौके पर पहुंचे है। शोभाणा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बीकानेर जिले के पंचायत समिति पांचू की ग्राम पंचायत शोभाणा में नरेगा में हुनमान नाडा खुदाई, पायतन सुधार कार्य और शिवनाडा आकलिया नाडा खुदाई, पायतन सुधार कार्य में 250 मजदूर काम कर रहे है। जो पखवाड़ा 23 जून 2023 से 7 जुलाई 2023 तक कार्य किया। उसमें मौके पर जेटीओ ने 250 रुपए प्रतिदिन मजदूरी दी। उसमें ग्राम विकास अधिकारी ने मजदूरों से 50 हजार रुपए मांगे।

उन्होंने कहा कि अगर आपको 250 रुपए की मजदूरी रोजाना चाहते हो तो 50 हजार रुपए देने होगें, नहीं तो मस्टरोल जीरो कर दिया जाएगा।
मामले को लेकर नरेगा श्रमिकों ने शोभाणा ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड करने और पांचू बीडीओ को तुरंत प्रभाव से एपीओ करने की मांग की।
धरने में युवा नेता मगनाराम केड़ली, पंचायत समिति सदस्य जयपाल भादू, हुकूदेवी, तुलसीदेवी, भागीरथ सुनील, बाबूलाल, दीपाराम सहित पंचायत समिति का घेराव किया और न्याय की अपील की।

 

बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर…गार्डर बना बस की छत पर बैठी सवारियों के लिए जानलेवा,तीन की मौत


बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here