महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में राजस्थानी भाषा के स्थायी विभाग सहित विभिन्न मांगों का मांग पत्र कुलपति को सौंपा मांग पत्र!
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 15 जून 2023 :महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में राजस्थानी भाषा के स्थायी विभाग सहित विभिन्न मांगों का मांग पत्र कुलपति को सौंपा
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में लंबे समय से चले आ रहे स्व वित्त पोषित राजस्थानी भाषा विभाग को स्थायी विभाग बनाने तथा छात्रावास शुरू करवाने,ठंडे जल की व्यवस्था,सफाई सहित स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की गई है।
इस संबंध में भवानी सिंह, सुशील बिश्नोई,दिनेश,देव सारस्वत,सोलेश खान,मनीष बिश्नोई सहित अनेक छात्र नेताओं का प्रतिनिधित्व मंडल आज महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति से मिला।
छात्र नेताओं ने कुलपति को अपनी मांगो का एक ज्ञापन सौंपा ओर तय समय मे सभी मांगो को पूरा करने का अनुरोध किया। साथ ही चेतावनी देते कहा कि समय पर विद्यार्थियों की वाजिब मांगो को नही माना जाता है तो उग्र आंदोलन के लिए भी विश्वविद्यालय प्रशासन तैयार रहे।
कुलपति ने छात्र नेताओं को सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि हम शीघ्र ही इस पर संज्ञान लेंगे।
विदित है कि इससे पूर्व भी छात्र नेताओं ने समय समय पर विद्यार्थी हितों हेतु आंदोलन किये है और कई मांगे मनवाई भी है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews