दिल्ली नगर निगम चुनाव के दिनों के इंतजार के बाद दिल्ली को नया मेयर मिल गया आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को मेयर के रूप में चुना गया शैली को कुल 150 वोट मिले उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 34 वोटों से करारी शिकस्त दी दिल्ली को 10 साल के लंबे इंतजार के बाद एक महिला मेयर मिली दिल्ली में 2011 में भाजपा से आखरी महिला मेयर चुनी गई थी इसके बाद 2012 में शीला दीक्षित सरकार में दिल्ली नगर निगम को तीन हिस्सों में बांटा गया 2022 में उन्हें उन्हें मिलाकर एक ही कर दिया गया इसके बाद नगर निगम का यह पहला चुनाव है
इधर आम आदमी पार्टी के दिल्ली नगर निगम चुनाव जीतने के बाद अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गुंडागर्दी हार गई और दिल्ली की जनता जीत गई
दिल्ली में नगर निगम चुनाव 4 दिसंबर को हुए थे जबकि इसका रिजल्ट 8 दिसंबर को आया था आज आम आदमी पार्टी से मेयर चुनने के बाद दिल्ली में 15 सालों के बाद भाजपा को बहुमत नहीं मिला 250 सीटों के सदन में मेयर बनने के लिए न्यूनतम 138 वोट आवश्यक थे चुनाव में 240 पार्षद 10 सांसद और 14 विधायकों ने वोट डाले इसके अलावा कांग्रेस के 9 पार्षदों द्वारा इस चुनाव में भाग नहीं लिया गया
वोटिंग से पहले ही सिविक सेंटर में हंगामे जैसे हालात बने हुए थे क्योंकि आम आदमी पार्टी के पार्षद बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता की एंट्री का विरोध कर रहे थे इस तरह पहले से ही हंगामे की आशंका को देखते हुए सदन में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे सदन में सामान्य पुलिस बल के अलावा एसएसबी जवानों को तैनात किया गया था
आपको बता दें कि इससे पहले भी तीन वार शांतिपूर्वक चुनाव कराने की कोशिश की जा चुकी थी किंतु बीजेपी द्वारा सदन में हंगामे के चलते चुनाव प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई
अब एमसीडी में भी चलेगी आम आदमी पार्टी की झाड़ू
आज की ताजा खबरे–