रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल रहेंगे राजस्थान दौरे पर,रामदेवरा से भाजपा की तीसरी परिवर्तन यात्रा की करेंगे शुरुआत
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 03 सितंबर 2023 :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल रामदेवरा से भाजपा की तीसरी परिवर्तन यात्रा की करेंगे शुरुआत, कल सुबह 11:10 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे राजनाथ सिंह, पालम एयरपोर्ट से रवाना होकर सुबह 11:10 बजे पहुंचेंगे जैसलमेर, हेलीकॉप्टर से 11:35 बजे पहुंचेंगे रामदेवरा हैलीपेड, सुबह 11:45 बजे रामदेव मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना, दोपहर 12:10 बजे परिवर्तन यात्रा में शिरकत कर आम सभा को करेंगे संबोधित, सभा के बाद दोपहर 1:25 बजे जैसलमेर के लिए होंगे रवाना, दोपहर 1:50 बजे विशेष विमान से होंगे उदयपुर के लिए रवाना, 2:55 बजे डबोक एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से एमपी के नीमच जाने का कार्यक्रम
बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़े|
बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Facebook Page से जुड़े|