बीकानेर में सड़कों पर मौत के कुएं ,सीवर के ढक्कन खुले, वाहन चलाते समय हिचकोले खा रही है सांसे

बीकानेर में सड़कों पर मौत के कुएं ,सीवर के ढक्कन खुले, वाहन चलाते समय हिचकोले खा रही है सांसे
बीकानेर में सड़कों पर मौत के कुएं ,सीवर के ढक्कन खुले, वाहन चलाते समय हिचकोले खा रही है सांसे

बीकानेर में सड़कों पर मौत के कुएं ,सीवर के ढक्कन खुले, वाहन चलाते समय हिचकोले खा रही है सांसे

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 13 जुलाई 2023 :बीकानेर में कई मुख्य सड़कों व गलियों में सीवर लाइन के ढक्कन खुले पड़े हैं. वाहन चलाते समय लोगों की सांसें हिचकोले खा रही है, सड़कों से डामर गायब है, सड़क पर बीच में बने ऊपर उठे हुए चेंबर हर समय दुर्घटना को न्योता दे रहे हैंराजस्थान में बारिश का दौर जारी है पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में तेज बारिश के कारण कई लोगों की सड़कों पर बने गड्ढों तथा खुले हुए नालों में डूब कर अकाल मृत्यु हो चुकी है, बीकानेर प्रशासन को इन घटनाओं से सबक लेते हुए शहर में जगह जगह खुले हुए नालो तथा सीवर चैंबर को तुरंत बंद करवाना चाहिए

बीकानेर में हो रहे सड़क हादसों में सबसे बड़ा कारण शहर का ड्रेनेज और सीवर सिस्टम है जो बहुत पुराना हो चुका है सालों पुराने यह सिस्टम जरा सी बारिश भी नहीं जेल पाते हैं सबसे बुरा हाल नगर निगम के आसपास के इलाकों का है जहां पर थोड़ी सी बारिश आने के बाद सड़कों पर चारों ओर पानी जमा हो जाता है .बीकानेर नगर निगम तथा गिनानी क्षेत्र में जलभराव के कारण बीकानेर की ऐतिहासिक धरोहर जूनागढ़ की दीवार को तोड़कर पानी छोड़ा जाता है जिससे जूनागढ़ की नीव को भरी नुकसान पहुँच रहा हैं

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here