अवैध गीली लकड़ियों के परिवहन को रोकने पर वनपाल टीम पर जानलेवा हमला,गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास

अवैध गीली लकड़ियों के परिवहन को रोकने पर वनपाल टीम पर जानलेवा हमला,गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास
अवैध गीली लकड़ियों के परिवहन को रोकने पर वनपाल टीम पर जानलेवा हमला,गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :

बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र में रूप से गीली लकड़ियों को ले जाने की सूचना मिलने पर वनपाल टीम के साथ मारपीट कर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया इस मामले में वन क्षेत्रपाल अधिकारी विक्रमसिंह की ओर से गजनेर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है क्षेत्रपाल अधिकारी ने बताया कि सुरजडा से अंगनेउ मार्ग पर अवैध गीली लकड़ी के परिवहन की सूचना मिली। सुरजडा के पास स्थित मंदिर के निकट नाकेबंदी लगाई, जहां पिकअप मिली , जिसमें सफेदा अकेसिया की गीली लकड़ी भरी हुई थी। इसका वजन 35 से 40 क्विंटल था।

पिकअप गाड़ी में हजारी राम पुत्र रामू राम एवं चेतन राम सवार थे उक्त दोनों अभियुक्तों से लकड़ी परिवहन से संबंधित पर्ची मांगी गई तो दोनों आरोपियों ने पर्ची नहीं होने का हवाला देते हुए वनपाल टीम पर हमला कर दिया दोनों ने गाली गलौज व मारपीट करनी शुरू कर दी और वनपाल टीम के होमगार्ड पर गाड़ी चढ़ा कर मारने का प्रयास किया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here