बीकानेर:दलित युवक ने पुलिस कस्टडी में चलती बस से कूदकर की आत्महत्या,परिजनों ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप,न्याय की मांग को लेकर परिजन बैठे पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 06 जून 2023 :
नागौर जिले के रेण निवासी एक दलित युवक की बीकानेर में पुलिस कस्टडी के दौरान चलती हुई बस से नीचे गिर जाने के कारण मृत्यु हो जाने का मामला सामने आया है
युवक को मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र में महीने भर पुराने बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था युवक का नाम राजू बावरी पुत्र ओमाराम को बीकानेर पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा था पूछताछ के दौरान पता चला कि वह मेड़ता क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका था ऐसे में जसरासर पुलिस ने मेड़ता सिटी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी मेड़ता सिटी पुलिस द्वारा युवक को रोडवेज बस के द्वारा सोमवार शाम 6:00 बजे नागौर ले जाया जा रहा था इसी दौरान मूंडवा कस्बे के पास आरोपी बस से कूद गया और भागने लगा जिसे आरोपी को गंभीर है छोटे भाई जिसे नागौर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां सर पर चोट लगने के कारण गंभीर रूप से बीकानेर रैफर कर दिया गया बीकानेर अस्पताल में डॉक्टरों ने राजू को मृत घोषित कर दिया
परिजनों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है
हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर परिजनों को दिलाया भरोसा
हनुमान बेनीवाल ने आज इस मामले पर संज्ञान लेते हुए ट्वीट करते हुए परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी वह दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा साथ ही बेनीवाल ने मांग की कि राजस्थान सरकार इस मामले में त्वरित न्याय उचित कार्रवाई करके दिवंगत के परिजनों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज भी जारी करें
यह कहा हनुमान बेनीवाल ने
नागौर जिले के मेड़ता सिटी पुलिस स्टेशन के कार्मिकों की हिरासत में रेण निवासी दलित युवक राजू बावरी की पुलिस प्रताड़ना से आहत होकर बस से नीचे गिर जाने के कारण मृत्यु हो जाने के दु:खद समाचार प्राप्त हुए,चुंकि राजू की संदेहास्पद मृत्यु पुलिस कस्टडी में हुई है और मृतक के परिजन बीकानेर में न्याय की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर बैठे है ,मृतक के परिजनों के अनुसार बस में बीकानेर से नागौर जिले की पुलिस द्वारा राजू को लाया जा रहा था और पुलिस ने उसे प्रताड़ित किया और उसके कारण नागौर जिले के मुंडवा में राजू चलती बस से नीचे गिर गया !
चुंकि घटना नागौर जिले में हुई और प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक को पुलिस बीकानेर लेकर गई और गुमराह करके मृतक के घर वालों को भी पुलिस द्वारा रात को बीकानेर बुलाया गया और अब जबरन पोस्टमार्टम करवाने का दबाव भी मृतक के परिजनों पर बनाया जा रहा है,यह सभी बातें पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर विशेष संदेह उत्पन्न करती है,इसलिए मामले की तत्काल न्यायिक जांच करवाने तथा उच्च स्तरीय अनुसंधान करके दोषी पुलिस कार्मिकों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने को लेकर @RajGovOfficialकी मुख्य सचिव व राज्य सरकार के गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव से दूरभाष पर वार्ता की है !
मैने मेड़ता विधायक श्रीमती इंदिरा देवी बावरी व बीकानेर जिले की@RLPINDIAorgकी टीम को भी दिवगंत के परिजनों से मिलने के लिए तत्काल बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल जाने के निर्देश दिए है ! नागौर सहित प्रदेश में दलितों पर बढ़ते अत्याचार चिंता का विषय है ,एक तरह जहां चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री जी खुद की ब्रांडिंग करने में व्यस्त है वहीं दूसरी तरफ उनकी पुलिस द्वारा ऐसे कृत्यों को अंजाम देना सरकार की मंशा पर बड़ा सवालिया निशान है ! राजस्थान सरकार इस मामले में त्वरित न्यायोचित कार्यवाही करके दिवगंत के परिजनों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज भी जारी करें !
नागौर जिले के मेड़ता सिटी पुलिस स्टेशन के कार्मिकों की हिरासत में रेण निवासी दलित युवक राजू बावरी की पुलिस प्रताड़ना से आहत होकर बस से नीचे गिर जाने के कारण मृत्यु हो जाने के दु:खद समाचार प्राप्त हुए,चुंकि राजू की संदेहास्पद मृत्यु पुलिस कस्टडी में हुई है और मृतक के परिजन बीकानेर…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) June 6, 2023
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews