ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
नोखा तहसील के जसरासर गांव में दो परिवारों द्वारा मारपीट के क्रॉस मामले सामने आए हैं पहला मामला बागसेउ निवासी मंजू पत्नी रुपनाथ ने चेतन नाथ राजू नाथ सत्तू नाथ मक्का नाथ के खिलाफ दर्ज करवाया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि सभी आरोपियों ने एक राय होकर उसकी ढाणी में उसके वह उसके पति के साथ मारपीट गई गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई वहीं दूसरी ओर कोर्स मुकदमा दर्ज कराते हुए बक्सर निवासी चेतन नाथ पुत्र दाननाथ सिद्ध ने रूपनाथ पूर्ण नाथ के खिलाफ दर्ज कराए हैं जिसमें आरोप लगाया है कि उसके तथा उसके पुत्र के साथ जई तथा चोसंगी ऐसे धारदार है तेरा द्वारा मारपीट की गई पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की और से मामले दर्ज कर लिए गए हैं पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गई है
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V